/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/priynaka-67.jpg)
फैमिली संग डिनर करते निक और प्रियंका (इंस्टाग्राम फोटो)
जोधपुर में शादी करने और दिल्ली-मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) लंदन वापस लौट गए हैं. वहां उन्होंने पूरी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया. उनकी डिनर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
इस डिनर पार्टी में प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के अलावा निक और उनकी पूरी फैमिली मौजूद थी. निक के दोनों भाई जो और फ्रैंकी के साथ जो की मंगेतर सोफी टर्नर भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें: #Zero: अनुष्का शर्मा ही नहीं, ये बॉलीवुड स्टार्स भी निभा चुके हैं गंभीर बीमारी पर किरदार
खबरों की मानें तो भारत में पूरे फंक्शन खत्म होने के बाद प्रियंका और निक हॉलीवुड फ्रेंड्स को भी एक रिसेप्शन पार्टी देने का प्लान बना रहे हैं.
यह पार्टी अगले साल होगी, जिसमें ड्वेन जॉनसन से लेकर मेगन मार्कल तक शामिल हो सकती हैं.
View this post on InstagramAnd the party don’t stop.. ❤️🎉😝
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
गौरतलब है कि 'निकयांका' ने 1-2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद 4 दिसंबर को दिल्ली और 20 दिसंबर को फिल्म स्टार्स के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी थी.
Source : News Nation Bureau