/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/priyankachopra-64.jpg)
प्रियंका और निक ने परिवार संग मनाया थैंक्सगिविंग का जश्न (इंस्टाग्राम फोटो)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की तैयारियों के बीच अपने परिवारों के साथ थैंक्सगिविंग का जश्न मनाया। प्रिंयका ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह निक और उनके परिवार के साथ डिनर टेबल पर बैठी हैं और दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'थैंक्सगिविंग सबके लिए शुभ हो। मेरा परिवार हमेशा के लिए।'
निक ने भी यही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'क्या खूबसूरत थैंक्सगिविंग रहा। आप सभी प्यार करने वालों के साथ बेहतरीन दिन।'
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की फैमिली फोटो से गायब हैं दीपिका पादुकोण, आखिर क्या है वजह?
View this post on InstagramHappy thanksgiving.. family.. forever..
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
निक गुरुवार को ही दिल्ली पहुंचे थे।
प्रियंका इन दिनों 'द स्काई इज पिंक' की यहां शूटिंग कर रही हैं। इस बीच उन्होंने निक का भारत में स्वागत किया और निक के साथ अपने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'वेलकम होम बेबी।'
ये भी पढ़ें: #DeepVeer रिसेप्शन पार्टी: दीपिका पादुकोण ने अनुष्का शर्मा के लुक को किया कॉपी, ये 5 चीजें थीं एकदम कॉमन
खबर है कि प्रियंका दिसंबर में जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगी।
Source : IANS