New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/priyanka-36.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम)
हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हनीमून पर हैं. हाल ही उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टा पर वायरल हुई हैं. जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. शादी के लाल जोड़े में नजर आ रही प्रियंका ने हाथों में कलेरी और चूड़ा पहन रखा है. रानी की तरह से नजर आ रही प्रियंका के गले में भारी हार लटका है.
Advertisment
प्रियंका की इन तस्वीरों को सब्यसाची ने अपने इंस्टा पेज से शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. अब तक इन फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
बता दें कि प्रियंका के इस खास लहंगे को बनाने में 3720 घंटे लगे थे जबकि तैयार करने के लिए कलकत्ता से 110 एम्ब्राइडर्स लगे. इस लहंगे पर हिंदी में निक और उनके माता-पिता, अशोक और मधु का नाम लिखा गया था.