/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/23/55-priyankachopra.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि हर समय 'शानदार' दिखना आसान काम नहीं है। प्रियंका ने टीवी शो 'क्वांटिको' की अपनी सहकलाकार मार्ली मैटलिन के साथ बिताए कुछ खास पलों को भी फैंस के साथ शेयर किया।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अकादमी पुरस्कार विजेता मैटलिन के साथ टीवी सेट पर बिताए कुछ खास पलों को साझा किया।
प्रियंका ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मार्ली मैटलिन बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन वह बेहतर तकिया साबित हो सकती हैं।'
ये भी पढ़ें: रजनीकांत ने कहा- कमल हासन और मेरा लक्ष्य एक है
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Feb 21, 2018 at 2:02pm PST
दरअसल, इस तस्वीर में प्रियंका को मैटलिन की गोद में सिर रखकर लेटे हुए देखा जा सकता है।
प्रियंका फिलहाल 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। वह इस शो में एलेक्स पेरिस का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें: होली में करें हवाई सफर, इस कंपनी ने दिया 991 का ऑफर
Source : IANS