प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल इस अमेरिकन मॉडल को देख फैंस हुए हैरान, वायरल हुई तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा से मिलती-जुलती एक और लुक- अलाइक की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

प्रियंका चोपड़ा से मिलती-जुलती एक और लुक- अलाइक की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल इस अमेरिकन मॉडल को देख फैंस हुए हैरान, वायरल हुई तस्वीरें

प्रियंका की हमशक्ल इस अमेरिकन ने लगाया हॉटनेस का तड़का (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कामयाबी की उड़ान भरने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दुनिया के लोकप्रिय चेहरों में से एक है कनाडाई ब्लॉगर नवप्रीत बंगा के बाद प्रियंका चोपड़ा से मिलती-जुलती एक और लुक- अलाइक की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है

Advertisment

अमेरिकन मॉडल मेगन मिलन दिखने में बिलकुल प्रियंका चोपड़ा जैसे दिखती हैं इस मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है

न्यूयॉर्क की इस मॉडल के लुक्स काफी हद तक प्रियंका से मिलते-जुलते है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मॉडल मेगन मिलन को प्रियंका के फैंस उन्हें उनका हमशक्ल बता रहे हैं

A post shared by Psalms 46:5 (@megan.milan) on Apr 11, 2017 at 5:04am PDT

A post shared by Psalms 46:5 (@megan.milan) on Mar 20, 2017 at 6:09am PDT

A post shared by Psalms 46:5 (@megan.milan) on Feb 5, 2017 at 7:24am PST

A post shared by Psalms 46:5 (@megan.milan) on Jan 5, 2018 at 4:45pm PST

और पढ़ें: आजादी के 70 साल बाद एलीफेंटा की गुफाएं हुई रौशन, समुद्र में केबल बिछाकर पहुंचाई बिजली

मेगन के ट्विटर अकाउंट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है लोग उन्हें देसी गर्ल की हमशक्ल बता रहे है

प्रियंका 'क्वांटिको' के थर्ड सीजन में नज़र आएंगी इंटरनेशनल टीवी सीरियल 'क्वांटिको' सीरीज़ का तीसरा भाग 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। एबीसी सीरीज़ के इस तीसरे पार्ट में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरीश के रोल में ही नज़र आएंगी।

क्वांटिको के अलावा प्रियंका हॉलीवुड में ए किड लाइक जेक औऱ इसंट इंट रोमांटिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही है।

और पढ़ें: कर्नाटक के इंजीनियरिंग छात्रों का अनोखा आविष्कार, अब 'ब्लूटूथ' हेलमेट आपको बताएगा रास्ता

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra american model
Advertisment