गौतम अदाणी का पुरी बीच पर आना गर्व की बात: लाइफगार्ड्स
शेफाली जरीवाला की मौत का पराग को लगा सदमा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बदहवास हालत में दे रहे पत्नी को अंतिम विदाई
चुनाव आयोग अब 'भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया' बन गया है : सुधाकर सिंह
कृति सेनन ने निर्माता 'आनंद एल राय' को दी जन्मदिन की बधाई, 'तेरे इश्क में' की बीटीएस तस्वीरें साझा की
बड़ा झटका! दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बदल दिया नियम
अपराधियों को अच्छे से पता है, जब तक ममता बनर्जी हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा : लॉकेट चटर्जी
पूर्वोत्तर राज्यों में खनन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा केंद्र : किशन रेड्डी
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए
भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहा है : प्रसिद्ध कृष्णा

Priyanka Chopra और करन जौहर ने एक दूसरे को किया इग्नोर, साफ दिखी फेक स्माइल

बॉलीवुड और गैंगबाजी को लेकर बेबाक बोल सुर्खियों में छाईं प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड और गैंगबाजी को लेकर बेबाक बोल सुर्खियों में छाईं प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Priyanka chopra karan johar

NMACC में लगा सितारों का जमावड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड और गैंगबाजी को लेकर बेबाक बोल सुर्खियों में छाईं प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. यह वीडियो NMACC के लॉन्चिंग प्रोग्राम का है. वो शाम जब इंडस्ट्री के बड़े सितारे एक जगह पर थे. इसके रेड कार्पेट पर कई सितारों की मुलाकात हुई...दुआ सलाम हुई लेकिन दो लोग ऐसे थे जो एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए. एक बॉलीवुड का पॉपुलर डायरेक्टर और दूसरी अपनी देसी गर्ल. उनके इस तरह एक दूसरे को इग्नोर करने से प्रियंका की उन सभी स्टेटमेंट्स पर मुहर लगती है कि उनके खिलाफ गैंगबाजी हुई. हालांकि प्रियंका ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साफ है कि उनका टसल किसके साथ रहा होगा.

Advertisment

प्रियंका-करन ने एक दूसरे को किया इग्नोर

इवेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह करीब पास-पास ही खड़े थे. करन जौहर भी वहां नजर आते हैं. वह बड़े ही स्टाइल से प्रियंका को इग्नोर करते हुए दीपिका और रणवीर से बात कर रहे थे. उधर प्रियंका भी करन को इग्नोर करने की कोशिश करते हुए निक से कान में कुछ कहती नजर आती हैं. दोनों आपस में ही बातचीत करते इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. ऐसा साफ दिख रहा है कि ना तो करन और ना ही प्रियंका चाह रही थीं कि दोनों के बीच कुछ बात हो.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

फॉर्मैलिटी के लिए लगाया गले

दीपिका से बात करने के बाद करन प्रियंका की तरफ बढ़ते हैं. जिस तरह करन उन्हें गले लगाते हैं उससे साफ दिख रहा है कि दोनों ने केवल फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए एक दूसरे को गले लगाया और हाल-चाल पूछा. प्रियंका के साथ खड़े निक जोनस भी करन की बातों में दिलचस्पी लेते नहीं दिख रहे थे. करन ने निक को भी गले लगाया. दोनों साथ में बात कर रहे थे लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था कि दोनों ही इस बातचीत में इंट्रेस्टेड नहीं है.

karan-johar Priyanka Chopra
      
Advertisment