बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब पूरी तरह से विदेशी हो गई हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि कर दी है.
जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नाम बदल लिया है. शादी के बाद प्रियंका ने अपने पति निक (Nick) का सरनेम जोड़ लिया है. अब उन्होंने अपना नाम 'प्रियंका चोपड़ा जोनास' (Priyanka Chopra Jonas) कर दिया है.
ये भी पढ़ें: निक ने भरी महफिल में प्रियंका के साथ किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग, वायरल हुआ VIDEO
![]()
बता दें कि जोधपुर के उमेद भवन में प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. उनकी तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शादी के बाद 'निकयांका' ने दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.
अब प्रियंका और निक मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी देंगे. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे.
Source : News Nation Bureau