Priyanka Chopra: सोकर उठी बेटी को देख चहक उठीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की परफेक्ट मॉर्निंग Pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास अब मां बन चुकी हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Priyanka Chopra Daughter

Priyanka Chopra Daughter( Photo Credit : social media)

Priyanka Chopra Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास अब मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका अपने कातिलाना अंदाज के लिए छाई रहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी बेटी मलती मैरी जोनास के साथ चिल करते हुए नजर आती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपनी मालती मैरी की एक मॉर्निंग फोटोज शेयर की है जिसे देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. फोटो में लिटिल जोनास बेडरूम में नजर आ रही हैं. 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सभी माओं के लिए एक इंस्पिरेशन बनती जा रही हैं. वो कभी बेटी के साथ वॉक पर जाती हैं तो कभी उसके मॉर्निंग मोमेंट कैप्चर करती हैं. हाल में इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने एक फोटो शेयर की है जिसमें मालती मैरी सोकर उठी हैं. वो बिस्तर पर बैठी हैं और प्रियंका बेटी को सुकून से देख रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'परफेक्ट मॉर्निंग'

publive-image

इन दिनों प्रियंका बैक-टू-बैक 'सिटाडेल' और अपनी फिल्म 'लव अगेन' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके बावजूद भी एक्ट्रेस बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं. रेड कार्पेट के लिए ग्लैमरस पोज देने के बीच भी देसी गर्ल बेटी को जरूर समय देती हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने बेटी के साथ अपने मॉर्निंग मोमेंट को शेयर करने का फैसला किया. फैंस भी मालती की क्यूटनेस देख अपना दिल खो बैठे हैं. प्रिंटेड ड्रेस में मालती बेट प्यारी दिख रही हैं. 

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने मालती के साथ सेंट्रल पार्क में वॉक का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में बताया कि 'साउंड ऑन' और कोई भी मालती को खुशी से चीयर करते हुए सुनेगा! इस वीडियो में मालती किलकारियां मारते सुनाई दे रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों 'सिटाडेल' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस सीरीज में एक्शन सीन के लिए प्रियंका को खूब तारीफें मिल रही हैं. इसके अलावा प्रियंका, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' में नजर आएंगी.

Malti Marie Priyanka Chopra मालती मैरी Priyanka Chopra Daughter Priyanka Chopra Jonas Malti Marie Jonas nick jonas Citadel priyanka chopra love again मालती मैरी जोनास प्रियंका चोपड़ा
      
Advertisment