एनटीआर जूनियर और राम चरण अभिनीत तेलुगु फिल्म आरआरआर को तमिल फिल्म बताकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जमकर ट्रोल हो रही है।
प्रियंका डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट चैनल आर्मचेयर एक्सपर्ट पर इंटरव्यू दे रही थीं। आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म का टैग देने वाले शेपर्ड को सही करते हुए प्रियंका ने इसे तमिल फिल्म कह डाला।
दरअसल, डैक्स शेपर्ड ने कहा कि बॉलीवुड एक तरह से 50 के दशक का हॉलीवुड है, जहां कुछ स्टार और बड़े स्टूडियो सब कुछ कंट्रोल करते थे। इस पर प्रियंका ने सहमति जतायी,
प्रियंका ने ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आपकी तुलना गलत है। मुझे लगता है कि ऐसा ही था, बड़े स्टूडियो, पांच एक्टर्स, बड़ी फिल्में सिर्फ वही बनाएंगे, लेकिन अब गेम बदल गया है। सबसे पहले तो स्ट्रीमिंग आ गया। इसने कंटेंट बनाने वाले लोगों की पहुंच बढ़ा दी?
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का विकास हुआ है, इस बीच होस्ट डेक्स फिल्म आरआरआर का जिक्र करते है, जिसके सॉन्ग नाटू नाटू ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की।
प्रियंका ने उसे सही करते हुए कहा: यह बॉलीवुड फिल्म नहीं, बल्कि एक तमिल फिल्म है। यह बड़ी मेगा ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है और ये हमारी एवेंजर्स है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका की इस गलती पर ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया।
सोशल मीडिया यूजर ने कहा, अगर यह माना जाए तो प्रियंका चोपड़ा में भारतीय सिनेमा के ज्ञान की कमी है। आरआरआर एक मूल तेलुगु फिल्म है, न कि एक तमिल फिल्म।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS