Advertisment

Priyanka Chopra statement : बेटी के लिए करियर छोड़ने को तैयार हुईं प्रियंका चोपड़ा, कहा - बेटी के लिए करूंगी...

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी लाडली बेटी मालती को बेहद प्यार करती हैं. वो अक्सर उनके बार में बात करती हुई देखी जाती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
34545

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी लाडली बेटी मालती को बेहद प्यार करती हैं. वो अक्सर उनके बार में बात करती हुई देखी जाती हैं. हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनके माता-पिता सिर्फ उनके लिए बरेली से मुंबई चले गए और वो भी अपनी बेटी मालती मारी चोपड़ा के लिए ऐसा ही करेंगी. 2018 में निक जोनस के साथ शादी के बाद प्रियंका ने 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती का स्वागत किया. उन्होंने मेडिकल प्रॉब्लम के चलते सरोगेसी से बेबी प्लान किया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने पैरेंटिंग के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'उस समय, मैंने इसे पूरी तरह से हल्के में लिया. मैं निश्चित रूप से ऐसा सोचा कि माता-पिता का काम था. मेरा करियर मायने रखता है. और मैंने नहीं किया. जब तक मैं अपनी किताब नहीं लिख रही थी, तब तक मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी और फिर ये मुझ पर हावी हो गया जैसे कि अब मैं अपने 40 के दशक में हूं. और अगर मुझे अपना करियर छोड़ने और जगहों को बदलने  के लिए कहा जाए, तो मैं अपनी बेटी के लिए इसे बिना किसी सवाल के करूंगी.' बेटी को लेकर पीसी का प्यार उनके फैंस को भी भावुक कर दिया. खैर, मां तो मां होती है चाहे वो ग्लोबल स्टार प्रियंका हो या फिर कोई आम महिला उसका डिसीजन यही होगा. 

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी लव अगेन ने आज, 12 मई को सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. जेम्स सी. स्ट्रॉस द्वारा लिखित और निर्देशित, यह 2016 की जर्मन फिल्म एसएमएस फर डिच का रीमेक है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस, सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन हैं.

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती संग तस्वीर, मां बेटी की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

Priyanka Chopra film Priyanka Chopra news Priyanka Chopra statement news-nation Recent Bollywood News Priyanka Will GIVE UP Career For Daughter Current Bollywood News daughter Malti
Advertisment
Advertisment
Advertisment