बर्फीली वादियों में निक के साथ रोमांस करती हुई दिखीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की तस्वीरें

पिछले साल 1 -2 दिसंबर को निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर में शादी की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बर्फीली वादियों में निक के साथ रोमांस करती हुई दिखीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की तस्वीरें

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आजकल अपने पति निक जोनस के साथ कैलीफोर्निया में एंज्वॉय करते हुए दिख रहे हैं. इस ट्रिप पर प्रियंका और निक के साथ उनके कुछ फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को देखा जा सकता है जिसमें दिव्या ज्योति, एक्टर कॉर्ड ओवरस्ट्रीट, म्यूजिक डायरेक्टर चेस फोस्टर के अलावा निक के भाई जो और उनकी वाइफ सोफी टर्नर भी दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. निक प्रियंका की ये दूसरी फैमिली ट्रिप है. इसके पहले प्रियंका निक के फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जा चुकी है.

Advertisment

निक ने अपने पोस्ट में प्रियंका, जो और सोफी को टैग करके लिखा -लाइफ इज गुड.

पिछले साल 1 -2 दिसंबर को निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर में शादी की थी. 36 साल की प्रियंका नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज होने वाली उनकी तीसरी हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमेंटिक ?' में दिखायी देंगी. इसके पहले प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'अ किड लाइक जेक' में देखी गई थीं.

snowfall bollywood PriyankaChopra California.Nick Jonas
      
Advertisment