/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/12/priyankachopra-41.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनास के साथ शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर किस दिन वह सात फेरे लेंगी, लेकिन इन सब बातों से अलग 'देसी गर्ल' अपने ही काम में बिजी हैं। यही वजह है कि इन दिनों वह देश की राजधानी दिल्ली में हैं।
दरअसल, प्रियंका शोनाली बोस निर्देशित 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सूरज और मैं..दिल्ली ये रहे हम..'द स्काई इज पिंक'।'
ये भी पढ़ें: आमिर-अमिताभ की जोड़ी नहीं दिखा सकी कमाल, धीमी हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रफ्तार
View this post on InstagramThe sun and I.. Delhi here we go.. #theskyispink
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
उन्होंने अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली के दिन।'
View this post on InstagramIt’s on!! #theskyispink 😋❤️🙌🏽 @faroutakhtar @zairawasim_ @rohitsaraf10 @shonalibose_ @roykapurfilms
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म
सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन और अंडमान में भी होगी। फिल्म के संवाद जूही चतुर्वेदी लिख रही हैं, जबकि प्रीतम चक्रबर्ती इसे धुनों से सजाएंगे। रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इसके निर्माता हैं।
फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। इसकी कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मनरी फाइब्रोसिस बीमारी से ग्रसित होने के बाद एक मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) बनीं।
Source : News Nation Bureau