प्रियंका चोपड़ा ने जिस फिल्म के लिए छोड़ दी थी 'भारत', वह अनिश्चितकाल के लिए टली?

कुछ सूत्रों के मुताबिक, फिल्म पर अभी भी काम हो रहा है। क्रिस प्रैट, प्रियंका और निर्देशक मिशेल मैकलेरेन इससे अभी भी जुड़े हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा ने जिस फिल्म के लिए छोड़ दी थी 'भारत', वह अनिश्चितकाल के लिए टली?

प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत' को करने से इनकार कर दिया था। बताया जा रहा था कि उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'काउबॉय निंजा वाइकिंग' साइन कर ली थी, जिस वजह से अपने बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्होंने 'भारत' करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब बड़ी खबर यह आ रही है कि उनकी 'काउबॉय निंजा वाइकिंग' भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।

Advertisment

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म के शेड्यूल को खत्म कर दिया है। इसके लिए कोई तिथि तय नहीं की है। पहले यह फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होने वाली थी।

ये भी पढ़ें: 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका चोपड़ा के सिर पर दो टोपियां, पढ़ें वजह

कुछ सूत्रों के मुताबिक, फिल्म पर अभी भी काम हो रहा है। क्रिस प्रैट, प्रियंका और निर्देशक मिशेल मैकलेरेन इससे अभी भी जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि 28 जून की डेडलाइन में फिल्म को हरहाल में पूरा करने के बजाए स्टूडियो ने इसमें देरी करना सही समझा है।

स्टूडियो ने कहा है कि प्रोडक्शन शेड्यूल को ध्यान में रखकर फिल्म की रिलीज की तारीख फिर से तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: निक जोनास के साथ अपने रिश्ते पर ये क्या कह गईं प्रियंका चोपड़ा....

Source : IANS

Chris Pratt Priyanka Chopra cowboy ninja viking
      
Advertisment