इस समय प्रियंका चोपड़ा को 'कामयाबी' का दूसरा नाम कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका चोपड़ा ही छाई हुई हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने एक बातचीत के दौरान प्रियंका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है प्रेग्नेंसी क्लॉज को लेकर। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ साल पहले एक फिल्म कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा गया, जिसमें लिखा था कि उन्हें प्रेग्नेंट होने की इजाजत नहीं है और अगर उन्होंने ऐसा किया तो कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हो जाएगा।
प्रियंका ने आगे बताया, 'मैं प्रेग्नेंट होने के बावजूद काम करने को तैयार थी। इस बात को लेकर हमारी लंबी बहस हुई। मैंने कहा- ठीक है यदि मैं प्रेंग्नेंट होने के बाद काम नहीं कर सकती, आपको कॉन्ट्रैक्ट रद करने का अधिकार है। यदि मैं प्रेग्नेंट होने के बावजूद काम कर सकती हूं, लेकिन आप नहीं कराना चाहते। तो मुझे कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का अधिकार है।'
Source : News Nation Bureau