New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/12/anant-ambani-baraat-video-78.jpg)
Anant Ambani Baraat Video( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anant Ambani Baraat Video( Photo Credit : social media)
Anant Ambani Baraat Video: अनंत अंबानी आज दूल्हा बन गए हैं. अनंत आज 12 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचाने जा रहे हैं. इस भव्य शादी में फिल्मी दुनिया से सैकड़ों स्टार्स और सेलिब्रिटीज शामिल हुए हैं. हिंदी, साउथ से लेकर इंटरनेशनल स्टार्स ने शादी में शिरकत की है. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की बारात से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें हम बॉलीवुड स्टार्स को जमकर डांस करते देख सकते हैं. खासतौर पर कुछ वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. एक वीडियो में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा थिरकती नजर आ रही हैं. पीले रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहने प्रियंका चोपड़ा अनंत की बारात में जमकर डांस कर रही हैं. उन्होंने चिकनी चमेली गाने पर हुक स्टेप्स करके इंटरनेट पर आग लगा दी.
#PriyankaChopra dancing on Chikni Chameli was not on my bingo list 😭 #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/eOBNkQkbm7
— Gaurav (@BrokennPaws) July 12, 2024
एक और वीडियो में हम प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को सपने में मिलती है गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देख सकते हैं. इस जोड़ी ने अनंत अंबानी की बारात में चार चांद लगा दिए.
एक वीडियो में हम शाहरुख खान और नीता अंबानी को बारात चढ़त के दौरान गले लगकर डांस करते हुए देख सकते हैं. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ग्रीन शेरवानी में किंग खान जंच रहे हैं.
रणवीर सिंह अनंत अंबानी की शादी में सबसे ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. वो न सिर्फ बाराती हैं बल्कि ढोल वाले से लेकर डीजे तक बन गए हैं. व्हाइट शेरवानी में रणवीर सिंह ने जमकर उधम मचाया है.
अनंत अंबानी की बारात से वायरल हुए एक और वीडियो में अनिल कपूर और रणवीर सिंह अपनी हिट फिल्म दिल धड़कनें दो के गाने गल्ला गूरियां पर जमकर थिरक रहे हैं. दोनों ने हुक स्टेप्स किए और पब्लिक को हैरान कर दिया.
एक वीडियो में हम अनन्या पांडे को अंनत अंबानी की बारात में जमकर डांस करते हुए देख सकते हैं. उनके साथ शिखर धवन के साथ अनन्या पांडे और शिखर पहाड़िया, अर्जुन कपूर भी हैं.
एक और वीडियो में हम डांस करते देख सकते हैं. इसमें अनन्या पांडे पूरी तरह दिल खोलकर शादी को एंजॉय कर रही हैं. अनन्या कभी स्टेज पर चढ़ जाती हैं तो कभी जमीन पर लोट-पोटकर नाच रही हैं.
बारात से वायरल हुए एक वीडियो में हमें दूल्हे राजा अनंत अंबानी भी दिल खोलकर डांस करते दिखे, उन्होंने नैयो-नयौ गाने पर खूब डांस किया जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: अनंत अंबानी की शादी में दुल्हन जैसी सज-धजकर पहुंचीं प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau