/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/31/collarge-98.jpg)
प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- साभार Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जब ग्रैमी अवार्ड्स शो के फंक्शन में अपने पति निक जोनास के साथ एंट्री ली तो सबकी निगाहें उनपर ठहर गईं. लोगों ने उनकी बॉन्डिंग को तो नोटिस किया ही साथ-साथ प्रियंका के गाउन ने भी लोगों का दिल लूट लिया. प्रियंका (Priyanka Chopra) के इस डीप नेक फ्रंट ओपेन व्हाइट नेकलाइन गाउन को जहां काफी पसंद किया गया तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर उन्हें ट्रोल कर दिया.
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ऐक्ट्रेस ने अपना क्लीवेज और नेक लाइन फ्लॉन्ट की है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी ड्रेसेस पहन चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Thappad First Look: तापसी पन्नू को पड़ा 'थप्पड़', कहा- बस इतनी सी बात...
सबसे पहले नजर डालते हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की इन तस्वीरों पर उर्वशी कई कार्यक्रमों के दौरान अपनी नेकलाइन और क्लीवेज फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. उर्वशी का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. बता दें कि उर्वशी रौतेला साल 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, इस गाने के बाद उर्वशी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं सोनम अक्सर ही डीप नेक ड्रेसेस में नजर आती हैं. इन तस्वीरों में कपूर (Sonam Kapoor) डिफरेंट और ग्लैमरस गाउन में नजर आ रही हैं. सोनम कपूर हर बार कुछ अलग ड्रेस और स्टाइल के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
View this post on InstagramFor the @chopard #lanuitdesrois dinner party in @abujanisandeepkhosla
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी कई बार डीप नेक गाउन कैरी कर चुकी हैं. जाह्नवी का इस डीप नेक गाउन में लुक काफी बिंदास लग रहा है. इस गाउन में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अदाएं देखने वाली हैं. जाह्नवी कपूर भी कई बार अपनी ड्रेसेस की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं.
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी प्रियंका की तरह ही कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. दीपिका पादुकोण कई बार डीप नेक ड्रेसेस पहन चुकी हैं. दीपिका साड़ी पहने या बोल्ड ड्रेसेस सभी में कहर ढाती हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. दीपिका कुछ भी पहनें वो ड्रेस कैरी करते समय कॉन्फिडेंट और डीसेंट लगती हैं.
View this post on Instagramclose up to banta hai...!#Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
वहीं स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Pandey) डीप नेक के खूबसूरत ब्लैक गाउन में दिखीं थीं. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था.
View this post on InstagramA long time ago in a galaxy far, far away 🪐For Star Screen Awards, 2019 ✨🖤
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ मकबूल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) में नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau