Priyanka Chopra ने पहना पेंसिल को शार्प करने के बाद का कचरा, उड़ी खिल्ली

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कई बार अपने ड्रेसिंग स्टाइल के चलते ट्रोल होना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब प्रियंका ने ऐसा आउटफिट पहन लिया कि एक बार फिर उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
priyanka chopra jonas

प्रियंका चोपड़ा ने पहना ऐसा आउटफिट( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने देसी गर्ल के तौर पर पहचान बना ली है. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. एक्ट्रेस को अक्सर उनके काम के लिए सराहना मिलती रहती है. हालांकि, कई बार प्रियंका ऐसे कपड़े पहन लेती हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब प्रियंका (Priyanka Chopra latest look) ने ऐसा आउटफिट पहन लिया कि एक बार फिर उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. लेटेस्ट लुक में उनकी कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि प्रियंका की ये तस्वीरें तमाम पैप्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि उनका ये लेटेस्ट लुक ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला है. उनका गाउन बॉडीफिटेड है. जबकि इसके साथ व्हाइट कलर का रफल डिजाइन जोड़ा गया है. वहीं, एक्ट्रेस ने डायमंड नेक्लेस और बालों का बन बनाकर अपना लुक को पूरा किया है. उनके इसी लुक पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां एक्ट्रेस के फैंस ने 'ब्यूटीफुल', 'अमेजिंग', 'हॉट' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उनकी तारीफ की है. वहीं, नेटिजन्स ने उन्हें बुरी तरह से लताड़ लगाई है. एक यूजर ने लिखा, 'पेंसिल को शार्प करने के बाद बचा हुआ कचरा'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ड्रेस छिली हुई पेंसिल जैसी दिख रही है. मतलब ड्रेस के नाम पर कुछ भी'. इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस Bvlgari की ब्रांड एंबेसडर हैं. ऐसे में इसी के इवेंट में शामिल होने एक्ट्रेस पैरिस पहुंची थी. जहां उन्होंने ये लुक लिया हुआ था. खैर, बात करें प्रियंका (Priyanka Chopra upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें 'जी ले जरा', 'कल्पना चावला बायोपिक' और 'शीला' का नाम शामिल है. फैंस को एक्ट्रेस की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि प्रियंका काफी समय बाद बॉलीवुड फिल्म करने जा रही हैं.

Priyanka Chopra Priyanka Chopra gown paris gown Bulgari
      
Advertisment