रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी के बाद अभी सभी की निगाहें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी पर टिकी हुई है। खबरों की मानें तो दोनों इस महीने के आखिर में जोधपुर (Jodhpur) के आलीशान महल में सात फेरे लेंगे। इसके लिए वहां जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच निक ने अपने फैंस से एक हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है।
'देसी गर्ल' के होने वाले पति निक ने बताया है कि 13 साल पहले वह टाइप 1 डायबिटीज के शिकार हो गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। निक ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने कैसे इस बीमारी से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर लोगों को पसंद आई 'पीहू', ये रही पहले दिन की कमाई
निक ने पोस्ट में लिखा, '13 साल पहले आज के ही दिन पता चला था कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है। आज लेफ्ट साइड में जो तस्वीर देख रहे हैं, वो उसी समय की है, जब डॉक्टर ने मुझे बताया था कि मैं इस बीमारी से जूझ रहा हूं।'
26 साल के निक ने आगे बताया कि 'हालांकि, मेरी दूसरी तस्वीर अभी की है, जिसमें मैं हेल्दी और खुश हूं। मैंने अपनी हेल्थ का पूरा ख्याल रखा, एक्सरसाइज की, हेल्दी खाना खाया और समय-समय पर ब्लड शुगर का लेवल चेक करता रहा। इस तरह से मैंने डायबिटीज पर कंट्रोल पाया। मेरे दोस्तों और घरवालों ने भी मेरा साथ दिया। मैं अपने सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं।'
ये भी पढ़ें: बेटी इनाया को लेकर भावुक हुईं सोहा अली खान, दिया ये बयान
वहीं, प्रियंका ने भी होने वाले पति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'तुमसे जुड़ा सब कुछ बेहद स्पेशल है... फिर डायबिटीज हो या न हो।'
Source : News Nation Bureau