Advertisment

Priyanka Chopra: मालती को बेहद पसंद है 'इंडियन फूड', प्रियंका ने किया खुलासा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra and Nick Jonas)और निक जोनस इस वक्त अपने पैरेंटिंग फेस को बखूबी एन्जॉय कर रहे हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra and Nick Jonas)और निक जोनस इस वक्त अपने पैरेंटिंग फेस को बखूबी एन्जॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस  बेटी मालती को लेकर भी इन दिनों खूब ट्रेंड में  हैं. फैंस प्रियंका की बेटी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मालती से जुड़ी एक बात शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनकी प्यारी बेटी मालती मैरी के सभी प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. प्रियंका ने खुलकर खुलासा किया है कि कैसे मालती दिल से अधिक भारतीय हैं और किसी भी अन्य प्रकार के भोजन की तुलना में मसालेदार भारतीय भोजन अधिक पसंद करती हैं. जी हां मालती जोनास की तरह दिखने के बावजूद भारतीय खाना ज्यादा पसंद करती हैं.जब से मालती ने दुनिया में कदम रखा है. तब से प्रियंका के फैंस ने यह विश्लेषण करने का प्रयास किया है कि बेटी किसके साथ अधिक समानता रखती है. और अगर उनके खाने के विकल्पों पर विश्वास किया जाए तो मालती एक सच्ची नीली देसी लड़की है. 

'लव अगेन' में दिखाई देंगी बेबो

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नन्हे मुंचकिन को पनीर मटर और बिरयानी खाना बहुत पसंद है. कुछ साल डेट करने के बाद प्रियंका और निक ने 2018 में जयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बच्ची मालती का स्वागत किया. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए शहर में हैं. यह एक अपकमिंग वेबसीरिज है और इसमें पीसी एक जासूस की भूमिका में है. वह एक रोमांटिक फिल्म, 'लव अगेन' में भी दिखाई देंगी, जिसमें सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन को-स्टार हैं.

ये भी पढ़ें-क्या इवेंट में गौरी खान पर आग-बबूला हुए शाहरुख खान? जानें वायरल वीडियो का सच

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा का  इवेंट से डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रणबीर सिंह के साथ डांस करते हुए देखे जा सकता है. फैंस को रणबीर और प्रियंका का ये ड्यूट खूब पसंद आया. वहीं शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान को भी प्रियंका के डांस को एन्जॉय करने वाला वीडियो इन दिनों ट्रेंड पर हैं.

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Priyanka Chopra Daughter maltie marie priyanka chopra nick jonas baby photo Priyanka Chopra malti marie pics priyanka chopra nick jonas baby name news nation bollywood news nick jonas latest post
Advertisment
Advertisment
Advertisment