Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा की लाडली ने फिर खींचा ध्यान, सामने आई तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की लाडली बेटी मालती मैरी जोनस (Malti Marie Jonas) अभी से एक स्टार की तरह पॉपुलर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग अपनी मां से कम नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की लाडली बेटी मालती मैरी जोनस (Malti Marie Jonas) अभी से एक स्टार की तरह पॉपुलर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग अपनी मां से कम नहीं है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
345345

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की लाडली बेटी मालती मैरी जोनस (Malti Marie Jonas) अभी से एक स्टार की तरह पॉपुलर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग अपनी मां से कम नहीं है, जैसे ही मैरी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती है, उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुदको रोक नहीं पाते हैं. आखिर मालती इतनी प्यारी जो हैं. हाल ही में मालती मैरी की एक नई तस्वीर सामने आई और दिलचस्प बात यह है कि इसे प्रियंका और निक के कुत्ते गीनो के अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि उनके पास तीन कुत्ते हैं - गीनो, डायना और पांडा, और उनके अपने इंस्टाग्राम हैंडल हैं. मालती मैरी और गीनो की इस नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gino Chopra Jonas (@ginothegerman)

आपको बता दें कि गीनो के हैंडल का नाम 'गीनो चोपड़ा जोनास' है. वहीं वायरल पोस्ट की बात करें तो, तस्वीर में गीनो मुंह में डंडा लिए खड़ा नजर आ रहा है जबकि मालती मैरी प्यार से उसे देखती नजर आ रही हैं. मुंचकिन ग्रे स्वेटशर्ट में बेहद क्यूट लग रही हैं. तस्वीर में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गीनो चाहता है कि मालती मैरी उनके साथ खेलें. बता दें कि तस्वीर को फनी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इसमें लिखा है, 'ऐसा मत सोचो कि वो Fetch को समझती है.'

तस्वीर के ऑनलाइन सामने आने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.  एक यूजर ने लिखा, 'वो किसी दिन गीनो वहां पहुंचेगी.' एक अन्य ने लिखा, 'गीनो उनका सबसे अच्छा दोस्त और रक्षक बनने जा रहा है.' फिलहाल प्रियंका और निक अपने बच्चे के साथ लंदन में हैं. एक्ट्रेस ने इदरिस एल्बा और जॉन सीना अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' पर काम करना शुरू कर दिया है. वो हाल ही में सैम ह्यूगन के साथ 'लव अगेन' में नजर आई थीं. 

यह भी पढ़ें : Suhana Khan Birthday : धाकड़ अंदाज, इंडस्ट्री में पहचान, ऐसे मिलेगा सुहाना को काम ?

Priyanka Chopra nick jonas Malti Marie Citadel Jee Le Zaraa Current Bollywood News Recent Bollywood News
      
Advertisment