Advertisment

Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा ने रचाई शादी, बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ लिए सात फेरे

Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ जयपुर में शादी कर ली.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
meera chopra wedding

Meera Chopra Wedding( Photo Credit : social media)

Advertisment

Meera Chopra-Rakshit Kejriwal Wedding: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन बहन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) मंगलवार को जयपुर में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल (Rakshit Kejriwal) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्वप्निल शादी की झलकियां शेयर कीं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नए जोडे को लोग इंटरनेट पर खूब बधाई भी दे रहे हैं. वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. उन्होंने पॉपुलर डिजाइनर सभ्यसांची का लहंगा पहना हुआ है. 

दुल्हन बनीं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा 

दुल्हन ने वरमाला समारोह की मनमोहक तस्वीरें भी शेयर कीं, जहां मीरा लाल सब्यसाची दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रक्षित सफेद शेरवानी में आकर्षक लग रहे थे. मीरा ने तस्वीरों को एक भावुक नोट के साथ कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, "हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें. हर जन्म तेरे साथ #मेरा." शुभचिंतकों में एक्ट्रेस बरखा सेनगुप्ता ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''बधाई हो लड़की... आप दोनों को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं @meerachopra.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

कजिन प्रियंका के साथ ऐसा रिश्ता शेयर करती हैं मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन बहन हैं. हालांकि, उनकी शादी में कोई भी सितारा नजर नहीं आया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने पहले इंटरव्यू में, मीरा ने अपनी कजिन बहनों के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ''शुरू से ही हमारे बीच इतनी नजदीकियां नहीं थीं कि हम यहां दोस्त की तरह दिखें. वह नकली होगा. लेकिन मैं कह सकती हूं कि जब तीन या चार लड़कियां इंडस्ट्री में आती हैं तो वे एक-दूसरे की मदद करती हैं. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने कभी मदद नहीं मांगी और उनसे कभी मदद नहीं मिली. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मदद मांगती हूं और यहां तक ​​कि उन्होंने भी कभी कोई मदद की पेशकश नहीं की.”

मनोरंजन समाचार बॉलीवुड एंटरटेनमेंट न्यूज़ Entertainment News in Hindi बॉलीवुड समाचार Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment