/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/81-priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने होम टाउन बरेली नहीं पहुंच पाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने ट्विटर पर दर्द को बयां किया है।
दरअसल प्रियंका को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने का फैसला लिया है, लेकिन घने कोहरे के कारण वह इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकीं।
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे बहुत दुख है कि मैं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में जाकर मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त नहीं कर सकी। हम सुबह से एयरपोर्ट पर एटीसी की क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017
गौरतलब है कि प्रियंका इन दिनों दिल्ली में हैं। इसके पहले उन्होंने जी सिने अवॉर्ड समारोह में भी हिस्सा लिया।
खबरों की मानें तो जी सिने अवॉर्ड्स में प्रियंका ने पांच मिनट की डांस परफॉर्मेंस दी। इसके लिए उन्हें 4-5 करोड़ रुपये दिए गए।
प्रियंका इस वक्त एक इंटरनेशनल स्टार हैं। उन्होंने अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में काम किया। शो का पहला और दूसरा सीजन सुपरहिट रहा था, इसके बाद वह सीजन 3 की शूटिंग में भी बिजी हैं।
इसके अलावा वह जल्द ही बॉलीवुड की दो फिल्मों में नजर आएंगी। प्रियंका भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावलना की बायोपिक में काम करेंगी। वहीं आमिर खान के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थो में चिकन बिरयानी अव्वल
Source : News Nation Bureau