प्रियंका चोपड़ा के नाम दिन प्रतिदिन एक नई उपलब्धि जुड़ती जा रही है। अमेरिकन टीवी कार्यक्रम 'क्वांटिको' में नजर आने वाली भारतीय स्टार यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर बन गई है। इससे पहले वह यूनीसेफ की नेशनल गुडविल एम्बेसडर रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने प्रियंका से छीना Sexiest Asian woman का खिताब
इस मौके पर प्रियंका ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं होता कि 10 साल हो गए! यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर के तौर पर सेवा देना यह मेरे लिए सम्मान की बात है।' उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फुटबाल स्टार डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के साथ अपनी फोटो शेयर की।
पूर्व विश्व सुंदरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 'बेवॉच' से शुरुआत की है। इस मौके पर प्रियंका ने बैकहम और ब्राउन का यूनिसेफ ग्लोबल परिवार से परिचय के लिए धन्यवाद किया। प्रियंका सोमवार को यूएन हेडक्वार्टर में यूनिसेफ की 70वीं वर्षगांठ के समारोह में मौजूद थीं। इस समारोह में बैकहम, ओरलेंडो ब्लूम, जैकी चेन और मिली बॉबी ब्राउन मौजूद थे।
Source : News Nation Bureau/IANS