Advertisment

जब पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बैकहम और प्रियंका चोपड़ा थे एक ही फ्रेम में

प्रियंका चोपड़ा के नाम दिन प्रतिदिन एक नई उपलब्धि जुड़ती जा रही है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जब पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बैकहम और प्रियंका चोपड़ा थे एक ही फ्रेम में

Priyanka Chopra(Getty Images)

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा के नाम दिन प्रतिदिन एक नई उपलब्धि जुड़ती जा रही है। अमेरिकन टीवी कार्यक्रम 'क्वांटिको' में नजर आने वाली भारतीय स्टार यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर बन गई है। इससे पहले वह यूनीसेफ की नेशनल गुडविल एम्बेसडर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने प्रियंका से छीना Sexiest Asian woman का खिताब

इस मौके पर प्रियंका ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं होता कि 10 साल हो गए! यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर के तौर पर सेवा देना यह मेरे लिए सम्मान की बात है।' उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फुटबाल स्टार डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के साथ अपनी फोटो शेयर की।

पूर्व विश्व सुंदरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 'बेवॉच' से शुरुआत की है। इस मौके पर प्रियंका ने बैकहम और ब्राउन का यूनिसेफ ग्लोबल परिवार से परिचय के लिए धन्यवाद किया। प्रियंका सोमवार को यूएन हेडक्वार्टर में यूनिसेफ की 70वीं वर्षगांठ के समारोह में मौजूद थीं। इस समारोह में बैकहम, ओरलेंडो ब्लूम, जैकी चेन और मिली बॉबी ब्राउन मौजूद थे।

Source : News Nation Bureau/IANS

UNICEF Priyanka Chopra global goodwill ambassador
Advertisment
Advertisment
Advertisment