भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की दीवानी हुईं प्रियंका चोपड़ा, कहा- आप मेरी प्रेरणा हैं

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म दम लगा के हईशा में शानदार अभिनय के लिए भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की.

News Nation Bureau | Edited By : Garima Sharma | Updated on: 30 Oct 2023, 09:09:22 PM
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली:  

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके कई फैंस भी हैं. उन्होंने साल 2002 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री में 20 से अधिक सालों में बहुत कुछ हासिल किया है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में रविवार को चल रहे MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'द माइंड ऑफ एन एक्टर' के बारे में एक मास्टरक्लास दी. भूमि पेडनेकर ने इस सेशन को होस्ट किया जिसमें प्रियंका ने भी उनकी तारीफ की. जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मास्टरक्लास के दौरान प्रियंका चोपड़ा और भूमि पेडनेकर बातचीत करते दिखीं.

प्रियंका चोपड़ा ने भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की

जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मास्टरक्लास के दौरान प्रियंका चोपड़ा और भूमि पेडनेकर बातचीत में मशगूल नजर आईं. मीडिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भूमि की तारीफ की, जिसमें आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में थे. प्रियंका चोपड़ा ने भूमि को प्रेरणा बताया और उनकी फिल्म दम लगा के हईशा के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि भूमि पेडनेकर एक शानदार अभिनेत्री हैं.

यह भी पढ़ें- एक ही फ्रेम में बात करते नजर आए सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ट्रोल्स की बोलती हुई बंद

फिल्म दम लगा के हईशा को इंपीरिशनल एक्टिंग बताया

प्रियंका चोपड़ा ने भूमि की अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा को इंपीरिशनल एक्टिंग बताया. उन्होंने कहा, आगे कहा मेरे लिए भी एक प्रेरणा हैं क्योंकि आपकी जर्नी आपके द्वारा चुने गए ऑपशन और आपके द्वारा निभाए गए किरदारों से बनती है. जिस गरिमा के साथ आप अपने किरदारों का सपोर्ट करती हैं. वह कमाल का होता है. उन्होंने भूमि से आगे पूछा कि फिल्म के लिए उन्हें कितना वजन बढ़ाना होगा, जिसके जवाब में भूमि ने कहा कि उन्होंने 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन बढ़ाया और 95 किलोग्राम तक पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह काफी है.

प्रियंका ने भूमि से उनके किरदार के लिए उनके वजन के बारे में पूछा

प्रियंका ने फिर से एक्ट्रेस का तारीफ करते हुए कहा, कि आप बहुत कमाल थी, मेरा मतलब है कि वजन और सब कुछ बहुत अच्छा था लेकिन सिर्फ आपका अभिनय था यार. आप इंक्रेडिबल है. प्रियंका चोपड़ा और भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर आखिरी बार थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आई थीं, इस फिल्म को तारीफ और आलोचना दोनों मिली थी. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल में नजर आईं.

First Published : 30 Oct 2023, 09:09:22 PM