प्रियंका चोपड़ा ने किया 'We Can Be Heroes' के सीक्वल का ऐलान

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्विटर पर बताया कि इस सुपरहीरो फिल्म के रिलीज होने के महज चार हफ्तों के भीतर इसे 4.4 करोड़ घरों में देखा गया

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्विटर पर बताया कि इस सुपरहीरो फिल्म के रिलीज होने के महज चार हफ्तों के भीतर इसे 4.4 करोड़ घरों में देखा गया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagarm)

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस बात की जानकारी दी है कि उनकी वेब फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वेल पर काम शुरू कर दिया गया है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्विटर पर बताया कि इस सुपरहीरो फिल्म के रिलीज होने के महज चार हफ्तों के भीतर इसे 4.4 करोड़ घरों में देखा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुबई में उर्वशी रौतेला ने पहना था 32 लाख का गाउन, 15 मिनट की एपीयरेंस के लिए थे इतने करोड़ रुपये

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लिखती हैं, ''वी कैन बी हीरोज' की रिलीज के चार हफ्तों में 4.4 करोड़ परिवारों ने इसे देखा और अब ब्रेकिंग न्यूज यह है कि इस सुपरहीरो फिल्म की अगली कड़ी भी आ रही है. रॉबर्ट रोड्रिग्ज और नेटफ्लिक्स के साथ इसके सीक्वेल पर काम शुरू हो गया है.'

यह भी पढ़ें : जानिए किसने खरीदे 230 करोड़ में सलमान खान की फिल्‍म 'राधे' के राइट्स

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

रोड्रिग्ज द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म उनकी फ्रेंचाइजी 'द एडवेंचर्स ऑफ शार्कबॉय एंड लावागर्ल इन 3-डी' और 'स्पाई किड्स' का स्पिन-ऑफ है. फिल्म में प्रिंयका को मिस ग्रेनेडा के किरदार में देखा गया है, जो जो महाशक्तिशाली बच्चों से एक संस्थान की लीडर हैं. इसमें उनके किरदार के कई सारे पहलू हैं. फिल्म की कहानी दुनिया के सुपरहीरोज के बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एलियंस द्वारा उनके माता-पिताओं का अपहरण कर लिया जाता है. रोड्रिग्ज इस सीक्वेल के साथ अपनी वापसी करेंगे.

Source : IANS

Priyanka Chopra
      
Advertisment