/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/95-priyanka-chopra.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (फोटो क्रेडिट-आईएएनएस)
प्रियंका चोपड़ा का फेमस इंटरनेशनल टीवी सीरियल 'क्वांटिको' सीरीज़ का तीसरा भाग 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। एबीसी सीरीज़ के इस तीसरे पार्ट में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरीश के रोल में ही नज़र आएंगी।
प्रियंका चोपड़ा ने इसकी घोषणा अपने ट्वीटर एकाउंट के ज़रिए की है। प्रियंका ने लिखा है, 'और वो वापस आ रही है... खुद को इस खबर को साझा करने से रोक नहीं सकती...'
इसके साथ ही प्रियंका ने अपने एक्शन-ड्रामा सीरियल के पहला लुक भी शेयर किया है। जिसमें वो स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही है। क्वांटिको के अलावा प्रियंका हॉलीवुड में ए किड लाइक जेक औऱ इसंट इंट रोमांटिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही है।
And She’s back...
Can't wait to share this with you! #April26#QuanticoSeason3#TheReturnOfAlexParrishpic.twitter.com/lAxWCUVN36— PRIYANKA (@priyankachopra) January 10, 2018
यह भी पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- फिल्म बैन करने का कोई कारण नहीं
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau