बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस से शनिवार को शादी कर ली. जोधपुर के उमेद भवन में ईसाई रीति-रिवाज हुए इस शादी में दोनों ने डिजाइनर रॉल्फ लॉरेन के कपड़े पहने थे. प्रियंका ने रॉल्फ लॉरेन का वेडिंग गाउन पहना. इस दौरान दोनों ने मशहूर ज्वैलर चोपर्ड की डिजाइन किए हुए वेडिंग बैंड एक दूसरे को पहनाए.
अब इसके बाद आज यानी 2 दिसंबर को प्रियंका और निक हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे. खबरों की मानें तो शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास तरह का ड्रेस कोड तय किया गया है. 2 दिसंबर को होने वाली इस शादी में आदमी हरे रंग और गुलाबी रंग की ड्रेस पहनने को कहा गया है तो वहीं महिलाएं भी इसी कलर को फॉलो करती दिखेंगी.
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में केवल करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए हैं. दोनों की इस शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे. वहीं निक जोनस के माता-पिता केविन और डेनिस जोनस और भाई जो जोनस अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ इस शादी का हिस्सा बने.
वहीं शनिवार को दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया. 'P'और 'N' नाम की दो टीमें बनाई गई. मैच के दौरान कपल कैमियो रोल में नजर आया. निक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना दिया. इस मैच का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें निक दमदार सिक्सर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.