/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/20/priyankachopra-14.jpg)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (फाइल फोटो)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। पहले खबर आ रही थी कि वह इसी साल 2 दिसंबर को निक जोनास के साथ जोधपुर के उमेद भवन में सात फेरे लेंगी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है।
खबरों के अनुसार, प्रियंका और निक इस साल शादी नहीं करेंगे। इस खास दिन के लिए उन्होंने जनवरी का महीना चुना है। दोनों अगले साल 14 या 15 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे।
ये भी पढ़ें: #B'day Special: इस फिल्म से चमका था कुमार शानू की किस्मत का सितारा, आप भी सुनें उनके बेहतरीन गानें
प्रियंका की मां कर रही हैं शॉपिंग
प्रियंका की शादी की डेट भले ही आगे बढ़ गई हो, लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा तैयारियों में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका की शादी का जोड़ा मशहूर डिजाइनर आबू जानी और संदीप खोसला तैयार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों को अमिताभ बच्चन का तोहफा, चुकाएंगे उनका कर्ज
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका इन दिनों 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले वह एक्टर फरहान अख्तर के साथ नजर आई थीं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us