शादी से पहले प्रियंका-निक ने की शानदार पार्टी, 'द स्काई इज द पिंक' की टीम ने दिया खास मैसेज

प्रियंका और निक शादी समारोह के पहले शनिवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए. विवाह संबंधी कार्यक्रम कथित रूप से 29 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जोधपुर में होंगे.

प्रियंका और निक शादी समारोह के पहले शनिवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए. विवाह संबंधी कार्यक्रम कथित रूप से 29 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जोधपुर में होंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शादी से पहले प्रियंका-निक ने की शानदार पार्टी, 'द स्काई इज द पिंक' की टीम ने दिया खास मैसेज

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का दौर चल रहा है. रणवीर-दीपिका के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने ब्वॉयफैंड से शादी करने वाली हैं. लेकिन शादी की तैयारियों के बीच प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच प्रियंका और गायक निक जोनस के मुंबई रवाना होने से पहले फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के सेट पर दोनों के लिए प्री-वेडिंग पार्टी आयोजित की गई.

Advertisment

इस फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. रॉय कपूर फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया, "खूबसूरत भावी दुल्हन को शादी के बाद हमेशा प्यार, हंसी और खुशी मिले."

प्रियंका, निक, निर्देशक शोनाली बोस और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर पार्टी की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं, साथ ही कई कैडंल्स के साथ केक और शैम्पेन बॉटल भी नजर आ रहा है. एक तस्वीर में सिद्धार्थ ने शैम्पेन की बॉटल पकड़ रखी है.

प्रियंका और निक शादी समारोह के पहले शनिवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए. विवाह संबंधी कार्यक्रम कथित रूप से 29 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जोधपुर में होंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन दोनों की शादी की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

(इनपुट आईएएनएस से) 

nick jonas Ranveer Singh and Deepika Padukone bollywood Priyanka Chopra
Advertisment