प्रियंका चोपड़ा ने इस बिजनेस में किया इन्वेस्ट, पति संग शेयर किया फोटोशूट

होटल के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने स्पोर्ट्स वियर ब्रांड संग हाथ मिलाया है. प्रियंका और उनसे पति निक जोनास ने इस ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
priyanka chopra vacation

प्रियंका चोपड़ा ने इस बिजनेस में किया इन्वेस्ट( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक के बाद एक अपने नए-नए बिजनेस शुरू कर रही हैं. होटल के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने स्पोर्ट्स वियर ब्रांड संग हाथ मिलाया है. प्रियंका और उनसे पति निक जोनास ने इस ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. प्रियंका ने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम उन्होंने सोना रखा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh ने शेयर की Photo, लिखा अनोखा कैप्शन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

वहीं स्पोर्ट्स वियर ब्रांड के फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'यह दिन हमारे लिए खास है, हमें परफेक्ट मूमेंट फैमिली ज्वॉइन कर गर्व महसूस हो रहा है, इसमें हमारी भूमिका बतौर रणनीतिकार निवेशक और सलाहकार की होगी. कई सालों तक परफेक्ट मूमेंट स्पोर्ट्स वियर पहनने के बाद हम में से एक एविड स्नोबॉर्डर बना है और दूसरा एप्रेस स्की अफीकोनोडो. इस ब्रांड से हमें बेहद लगाव है, जब हमें कंपनी के अच्छाई के बारे में पता चला तो हमें वाकई में इससे जुड़ना पसंद आया. अब हम बतौर इन्वेस्टर इससे जुड़कर खुश हैं. अगर आपको घूमना, रंग और एंडवेंचर और ग्रेट आउटडूर पसंद हैं, तो यह ब्रांड आपको अलग अनुभव देगा, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बता दें कि इस ब्रांड से जुड़ने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने 'सोना होम' नाम से नए वेंचर की शुरुआत की थी. जिसमें होम डेकोर के साथ-साथ क्रोकरी को भी शामिल किया गया है. 

देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. प्रियंका और निक जोनस बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, उनकी गिनती पावर कपल्स में होती है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार इजहार करते रहते हैं.

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास हॉलीवुड फिल्म एंडिंग थिंग्स, इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा पाइपलाइन में है. जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही अपने ओटीटी डेब्यू सिटाडेल में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है.

Priyanka Chopra instagram Priyanka Chopra Priyanka Chopra Video Priyanka Chopra news
      
Advertisment