/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/priyanka-81.jpg)
परिवार संग प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल ही अमेरिकी सिंगर निक जोनास संग सात फेरे लिए थे, लेकिन उनके घर में एक बार फिर शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं प्रियंका के छोटे भाई की. जी हां, सिद्धार्थ चोपड़ा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दिल्ली में बुधवार की शाम को रोका की रस्म हुई.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई सिद्धार्थ और होने वाली भाभी इशिता कुमार की प्यारी-सी फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'छोटे भाई पर बहुत गर्व है. हमारी फैमिली में आपका स्वागत है इशिता... तुम दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लगते हो... मैं आपके सुनहरे भविष्य की कामना करती हूं. हैप्पी रोका!!'
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड ने पाकिस्तान से पायलट को वापस लाने की लगाई गुहार, सेलेब्स ने ऐसे बयां किया दर्द
सोशल मीडिया पर प्रियंका के भाई के रोका रस्म की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें प्रियंका अपने पति निक, भाई सिद्धार्थ, होने वाली भाभी इशिता और मां मधु चोपड़ा के अलावा पूरे परिवार संग पोज देते नजर आ रही हैं.
इस फंक्शन में प्रियंका और निक दोनों ही देसी अवतार में नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने सिल्वर कलर का अनारकली पहना है तो निक भी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramBest travel buddy ever..hello Delhi.. so good to be back.. ❤️🇮🇳💋 @nickjonas
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर निक के साथ भी फोटो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि वह दिल्ली में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका बहुत जल्द 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau