मैगजीन ने किया दावा, कहा- झूठी है प्रियंका-निक की शादी

प्रियंका को लेकर ऐसी बातें लिखीं जाने पर बॉलीवुड सितारों ने इसकी आलोचना की है. विवाद बढ़ने के बाद मैगजीन ने इसे हटा लिया

प्रियंका को लेकर ऐसी बातें लिखीं जाने पर बॉलीवुड सितारों ने इसकी आलोचना की है. विवाद बढ़ने के बाद मैगजीन ने इसे हटा लिया

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मैगजीन ने किया दावा, कहा- झूठी है प्रियंका-निक की शादी

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 4 दिसंबर को दोनों ने अपनी शादी का भव्य रिसेप्शन भी दिया था जिसमें पीएस मोदी भी शामिल हुए थे. अब इस बीच न्यूयॉर्क मैगजीन ने प्रियंका और निक की शादी पर सवाल उठाया है. न्यूयॉर्क मैगजीन की वेबसाइट द कट पर छपा. इस आर्टिकल में मारिया स्मिथ नाम की पत्रकार ने प्रियंका को आधुनिक जमाने की धोखेबाज महिला बताया है. इस आर्टिकल में दावा किया गया है कि निक इस रिश्ते को अपनी मर्जी के बिना चालबाजी भरे रिश्ते को निभा रहे हैं.

Advertisment

प्रियंका को लेकर ऐसी बातें लिखीं जाने पर बॉलीवुड सितारों ने इसकी आलोचना की है. विवाद बढ़ने के बाद मैगजीन ने इसे हटा लिया और खबर को माफी मांगी. इस मामले पर सोनम कपूर ने कहा कि- इस बात का सबसे ज्यादा दुख है कि ये आर्टिकल एक महिला ने लिखा है. यह आर्टिकल रंगभेद, ईर्ष्या और कड़वाहट से भरपूर है.

बता दें कि निक ने एक चैट शो में बताया था कि 6 महीने पहले मेट गाला में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी जहां देखते ही दोनों ने एकदूसरे को दिल दे दिया था. निक ने बताया पहले वो सिर्फ अच्छे दोस्त थे बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.

Priyanka Chopra nick jonas global scam artist New York magazine
      
Advertisment