/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/06/priyankanickweddingpics-28-5-87.jpg)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 4 दिसंबर को दोनों ने अपनी शादी का भव्य रिसेप्शन भी दिया था जिसमें पीएस मोदी भी शामिल हुए थे. अब इस बीच न्यूयॉर्क मैगजीन ने प्रियंका और निक की शादी पर सवाल उठाया है. न्यूयॉर्क मैगजीन की वेबसाइट द कट पर छपा. इस आर्टिकल में मारिया स्मिथ नाम की पत्रकार ने प्रियंका को आधुनिक जमाने की धोखेबाज महिला बताया है. इस आर्टिकल में दावा किया गया है कि निक इस रिश्ते को अपनी मर्जी के बिना चालबाजी भरे रिश्ते को निभा रहे हैं.
प्रियंका को लेकर ऐसी बातें लिखीं जाने पर बॉलीवुड सितारों ने इसकी आलोचना की है. विवाद बढ़ने के बाद मैगजीन ने इसे हटा लिया और खबर को माफी मांगी. इस मामले पर सोनम कपूर ने कहा कि- इस बात का सबसे ज्यादा दुख है कि ये आर्टिकल एक महिला ने लिखा है. यह आर्टिकल रंगभेद, ईर्ष्या और कड़वाहट से भरपूर है.
For a publication that “shows women’s what they are made of” @TheCut has a lot to answer for . The article on @priyankachopra was sexist , racist and disgusting. Also it’s written by a woman which is so sad. It reeks of envy and bitterness. @mRiah shame on you! https://t.co/bmbbX7LrAT
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 5, 2018
बता दें कि निक ने एक चैट शो में बताया था कि 6 महीने पहले मेट गाला में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी जहां देखते ही दोनों ने एकदूसरे को दिल दे दिया था. निक ने बताया पहले वो सिर्फ अच्छे दोस्त थे बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us