Advertisment

शादी के बाद प्रियंका ने पति निक संग पहली बार मनाया क्रिसमस, लेकिन इस वजह से हो गए ट्रोल

अमेरिकी सिंगर निक जोनास संग शादी के बाद बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' इन दिनों इंग्लैंड में हैं और ससुरालवालों के साथ समय बिता रही हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शादी के बाद प्रियंका ने पति निक संग पहली बार मनाया क्रिसमस, लेकिन इस वजह से हो गए ट्रोल

प्रियंका चोपड़ा ने ससुरालवालों के साथ मनाया क्रिसमस (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisment

अमेरिकी सिंगर निक जोनास संग शादी के बाद बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' इन दिनों इंग्लैंड में हैं और ससुरालवालों के साथ समय बिता रही हैं. प्रियंका ने पति निक और पूरी फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न की फोटोज शेयर की हैं.

प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पूरी फैमिली एक साथ डिनर टेबल पर इकट्ठा हुई है. सभी साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Year ender 2018: इस साल बॉक्स ऑफिस पर नहीं बिके शाहरुख-सलमान, ये हैं 2018 की 18 सुपरफ्लॉप फिल्में

View this post on Instagram

From our family to yours. Merry Christmas 🎄❤️🎉

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Missing one brother @kevinjonas but sending all the families love on this Christmas.

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

वहीं, निक ने पत्नी प्रियंका और भाईयों के साथ कुछ फोटोज इंस्टा पर पोस्ट की हैं. हालांकि, प्रियंका संग शेयर की गई फोटो के कारण निक को ट्रोल भी होना पड़ा.

View this post on Instagram

Christmas strolls from ours to yours.

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

दरअसल, निक वाइफ प्रियंका के साथ सड़क पर खड़े हैं और वह सिगार पी रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने कमेंट किया है कि प्रियंका के साथ स्मोकिंग न करें. एक यूजर ने लिखा कि पटाखों और धुएं से दूर रहने का सुझाव देने वाली प्रियंका के पति खुद स्मोक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस परिवार का हिस्सा बने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, इंटरनेट पर वायरल हुई PHOTOS

इसके पहले प्रियंका ने भी निक के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें निक सिगार पी रहे थे. उस वक्त भी दोनों यूजर के निशाने पर गए थे.

View this post on Instagram

Marital bliss they say.. 😍❤️💋

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में शादी की थी. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से एक-दूसरे का हाथ थामा था. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी दी थी.

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment
Advertisment
Advertisment