प्रियंका और निक की शादी में होगा क्रिकेट मैच, जानिए क्या है इसमें खास

दोनों की शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे. शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है

दोनों की शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे. शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
प्रियंका और निक की शादी में होगा क्रिकेट मैच, जानिए क्या है इसमें खास

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी करने वाली हैं. जोधपुर के उमेद भवन में शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. खास बात ये है कि दोनों की इस शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे. खबरों की मानें तो लड़का और लड़की वालों के बीच एक क्रिकेट मैच भी होगा. शनिवार को दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा. 'P'और 'N' नाम की दो टीमें बनाई जाएंगी. मैच के दौरान कपल कैमियो रोल में नजर आएगा.

Advertisment

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 दिसंबर को उमेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा की शादी होनी हैं. वहीं, 1 दिसंबर को संगीत सेरेमनी होगी. अन्य रिश्तेदारों के साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और बहन परिणीति भी उनके साथ ही जोधपुर पहुंचीं. वहीं, निक के माता-पिता और भाई-भाभी भी उनके साथ यहां आए हैं.

View this post on Instagram

Bae ❤️@nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

पहले इस शादी में हिस्सा लेने के लिए कई मेहमानों के नाम थे, लेकिन अब यह लिस्ट बहुत ज्यादा हो गई है. इनमें हॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ-साथ शाहरुख खान, रणबीर कपूर, एआर रहमान, सोनू निगम, अर्पिता खान, रिहाना, मुकेश-नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल हैं.

वहीं इस भव्य शादी में प्रियंका के हॉलीवुड दोस्त 'द रॉक' ड्वेन जॉनसन, भी शामिल होंगे. इनके अलावा जोनाथन टकर, लुपिता न्योंगो, कैली रीपा भी शिरकत करेंगे. प्रियंका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और प्रिंस हैरी की वाइफ मेघन मार्कल को भी न्योता भेजा है. सारे इवेंट उमेद भवन में ही होंगे.

priyanka chopra and nick jonas Cricket Match ummaid Bhawan place
      
Advertisment