बॉलीवुड सेलेब्स धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में अमेरिक सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी विदेश में क्रिसमस मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति निक और फैमिली संग जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं.
निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी प्रियंका के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'डॉग्स और क्रिसमस... सभी को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई....'
ये भी पढ़ें: PICS: मुंबई में हुई कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की रिसेप्शन पार्टी, रेखा से दीपिका पादुकोण तक ने बढ़ाई रौनक
वहीं, प्रियंका ने पूरी फैमिली संग फोटो शेयर की, जिसमें प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और निक के माता-पिता और भाई-भाभी क्रिसमस के जश्न में शामिल हुए.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी.
Source : News Nation Bureau