प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने आज कैथोलिक रीति रिवाज से शादी कर ली है. खबरों की माने तो ये शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई. इस शादी में प्रियंका ने Ralph Lauren द्वारा बनाया चमकदार विवाह गाउन पहना था जबकि जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ सहित दुल्हन और निक के तीन भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में सभी आदमीयों ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. वहीं, लेडीज पेस्टल में नजर आई. वहीं शादी से पहले प्रियंका और निक ने एक फोटोशूट भी करवाया था. फिलहाल इसके बाद अबदोनों कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में केवल करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए. दोनों की इस शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे. वहीं निक जोनस के माता-पिता केविन और डेनिस जोनस और भाई जो जोनस अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ इस शादी का हिस्सा बने.
शादी में फॉलो किया गया ये खास नियम
प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.