प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने आज कैथोलिक रीति रिवाज से शादी कर ली है. खबरों की माने तो ये शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई. इस शादी में प्रियंका ने Ralph Lauren द्वारा बनाया चमकदार विवाह गाउन पहना था जबकि जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ सहित दुल्हन और निक के तीन भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में सभी आदमीयों ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. वहीं, लेडीज पेस्टल में नजर आई. वहीं शादी से पहले प्रियंका और निक ने एक फोटोशूट भी करवाया था. फिलहाल इसके बाद अबदोनों कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
Priyanka Chopra and Nick Jonas are now man and wife
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/IPvWMYIBC0pic.twitter.com/567b24vJ9R
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में केवल करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए. दोनों की इस शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे. वहीं निक जोनस के माता-पिता केविन और डेनिस जोनस और भाई जो जोनस अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ इस शादी का हिस्सा बने.
#WATCH: Fireworks at Umaid Bhawan Palace in Jodhpur, Rajasthan, after Priyanka Chopra and Nick Jonas tied the knot as per Christian rituals. pic.twitter.com/XpzYtGZG2G
— ANI (@ANI) December 1, 2018
शादी में फॉलो किया गया ये खास नियम
प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.