Advertisment

एक-दूजे के हुए निक-प्रियंका, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी संपन्न

प्रियंका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और प्रिंस हैरी की वाइफ मेघन मार्कल को भी न्योता भेजा है. सारे इवेंट उमेद भवन में ही होंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक-दूजे के हुए निक-प्रियंका, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी संपन्न
Advertisment

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने आज कैथोलिक रीति रिवाज से शादी कर ली है. खबरों की माने तो ये शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई. इस शादी में प्रियंका ने  Ralph Lauren द्वारा बनाया चमकदार विवाह गाउन पहना था जबकि जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ सहित दुल्हन और निक के तीन भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में सभी आदमीयों ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. वहीं, लेडीज पेस्टल में नजर आई. वहीं शादी से पहले प्रियंका और निक ने एक फोटोशूट भी करवाया था. फिलहाल इसके बाद अबदोनों कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में केवल करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए. दोनों की इस शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे. वहीं निक जोनस के माता-पिता केविन और डेनिस जोनस और भाई जो जोनस अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ इस शादी का हिस्सा बने.

शादी में फॉलो किया गया ये खास नियम

प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.

priyanka chopra and nick jonas
Advertisment
Advertisment
Advertisment