शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा को मिला हॉलीवुड से ये बड़ा तोहफा, फैंस भी हो जाएंगे खुश

प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में भारत में शादी की थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा को मिला हॉलीवुड से ये बड़ा तोहफा, फैंस भी हो जाएंगे खुश

'क्वांटिको' स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी. 'वेराएटी डॉट कॉम' के अनुसार, कैलिंग, प्रियंका और डैन गूर को साथ लाने के बाद युनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.

Advertisment

कैलिंग इस फील्म का स्क्रीनप्ले गूर के साथ मिलकर लिखेंगी और शायद फिल्म का निर्देशन भी करें. वह गूर के साथ मिलकर कैलिंग इंटरनेशनल और पर्पल पीबल पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण करेंगी. पर्पल पीबल प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस है. यह फिल्म संभवत: भारत में होने वाली एक बड़ी शादी पर आधारित होगी.

प्रियंका ने ट्वीट किया, "दो महिलाएं, जिन्हें अच्छी कहानी कहना पसंद है, उन्हें अपनी कहानी कहने के लिए हरी झंडी मिल गई है. मिंडी कैलिंग और गूर के साथ साझेदारी करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है! हम आपको दिखाएंगे कि मॉडर्न, ग्लोबल और एक भारतीय होना क्या होता है. सिनेमा में मिलेंगे."

कैलिंग ने पोस्ट किया, "मेरा सपना एक फिल्म बनाना है. इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती."

बता दें कि प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में भारत में शादी की थी. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू एवं ईसाई रीति से विवाह संपन्न हुआ था. दोनों की इस शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो प्रियंका 'द स्काई इज पिंक' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. जिसे सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. देसी गर्ल प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम हैं. इसके अलावा प्रियंका, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में भी नजर आ सकती हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Comedy film Mindy kaling Priyanka Chopra
      
Advertisment