बॉलीवुड से हॉलीवुड की लंबी उड़ान भरने वाली 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है। अब तक इस टीजर ट्रेलर को साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन इसे देखने के बाद प्रियंका के फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, इस टीजर ट्रेलर में प्रियंका की एक हल्की सी झलक दिखी हैं वो भी आपको टकटकी लगाकर ढूंढने पर नजर आएगी। टीजर में प्रियंका के गायब होने को लेकर फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन ने ट्विटर पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा,' हमारे सभी फैंस और भारत में प्रेस के दोस्तों, बेवॉच में प्रियंका सब पर भारी है। मेरे प्लान पर भरोसा करो।'
ये भी पढ़ें, रानी मुखर्जी ने खत के साथ शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
सेथ गॉर्डोन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेवॉच' पैरामाउंट पिचर्स के बैनर तले बन रही है। एक्शन-कॉमेडी पर आधारित यह फिल्म पहले 19 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 26 मई को रिलीज होगी।
प्रियंका ने अपने एक बयान में बताया था कि वो फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बताया विक्टोरिया नामक एक बुरी और चालाक लड़की का किरदार निभाया है।
Source : News Nation Bureau