/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/18/35-prakash.jpg)
प्रिया प्रकाश वारियर
सोशल मीडिया पर रातों-रात सनसनी मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर का जादू अभी तक कायम है। 'उरू आदर लव' के गाने में प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मरने वाला क्लिप सोशल मीडिया पर बेहद तेज़ी से वायरल हुआ था।
प्रिया के लिए दीवानगी न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी सिर चढ़कर बोली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश की फिल्मों में काफी डिमांड बढ़ गई है।
बॉलीवुड गलियारों में फिल्मकार करण जौहर और साजिद नाडियावाला के बीच संग्राम छिड़ गया है। खबरों की मानें तो, करण जौहर 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के सीक्वल में प्रिय वारियर को कास्ट करना चाहते है वहीं दूसरी तरफ साजिद नाडियाडवाला की भी अपने आगामी प्रॉजेक्ट के लिए प्रिया प्रकाश ही पसंद है।
और पढ़ें: सुष्मिता सेन ने कमर पर गुदवाया 'टाइगर का टैटू, हॉट अंदाज़ में आई नज़र
प्रिया के वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से काफी ऑफर आ रहे है।
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on Feb 3, 2018 at 1:57am PST
बता दें कि इंटरनेट पर सनसनी मचाने के बाद इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 5.2 मिलियन (52 लाख) हो गई है। वैंलेंटाइन वीक में रिलीज हुए मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया था।
इस वीडियो क्लिप में प्रिया एक स्कूल गर्ल नजर आ रही है, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आई थी।
और पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन डांस ने तोड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau