प्रिया प्रकाश ने कॉपी किया अमिताभ बच्चन का डायलॉग, वायरल हुआ ये VIDEO

वैंलेंटाइन वीक में मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाएं लोगों को खूब पसंद आई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रिया प्रकाश ने कॉपी किया अमिताभ बच्चन का डायलॉग, वायरल हुआ ये VIDEO

प्रिया प्रकाश (यूट्यूब)

आंख मारने की अदा से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर का कोई भी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है।

Advertisment

इस बार वह आंखों से वार नहीं कर रही हैं, बल्कि एटीट्यूड दिखा रही हैं। दरअसल प्रिया एक विज्ञापन में नजर आ रही हैं। इसमें वह चियर लीडर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वह अमिताभ बच्चन की 'दीवार' फिल्म का डायलॉग कॉपी करते हुए कहती हैं कि 'मैं फेंकी हुई चीजें नहीं उठाती...।' 

बता दें कि वैंलेंटाइन वीक में मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाएं लोगों को खूब पसंद आई थी। इस वीडियो क्लिप में प्रिया एक स्कूल गर्ल बनी थीं, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आई थी।

स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया और जल्द ही ये टॉप ट्रेडिंग में शामिल हो गया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2018 Live: दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

Source : News Nation Bureau

priya prakash
      
Advertisment