/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/02/43-priya.jpg)
प्रिया प्रकाश वारियर (फाइल फोटो)
इंटरनेट सेनसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस नए वीडियो में प्रिया शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करती नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिया ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी हैं और वो इसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। प्रिया का यह वीडियो उनकी एक फैन ने इंस्टाग्राम पर डाला है।
बता दें कि प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' 14 जून को रिलीज़ होने वाली है लेकिन उनका जादू फिल्म रिलीज होने के पहले से ही दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
A post shared by Priya prakash varrier (@priyavarrierholics) on Mar 31, 2018 at 7:20pm PDT
बता दें कि 'ओरू अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' को वेलेंटाइन डे के मौक़े पर रिलीज किया गया था।
इस वीडियो क्लिप में प्रिया एक स्कूल गर्ल नजर आ रही है, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आई थी। स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया और जल्द ही ये टॉप ट्रेडिंग में शामिल हो गया था।
प्रिया केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वह अभी बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।
Source : News Nation Bureau