/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/13/priya-15.jpg)
प्रिया प्रकाश ने इंटरनेट पर फिर मचाई सनसनी (फोटो-इंस्टा)
लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं मलयालम फिल्म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) एक बार फिर खबर की सुर्खियों में आ गई है। प्रिया ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए फोटोशुट कराया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में उनका पूरा लुक बदला हुआ नजर आ रहा। लाल ड्रेस में सजी प्रिया बेहद खुबसूरत लग रही है। बता दें कि अभिनेत्री ने एक मलयालम मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है। वायरल गर्ल ने अपने नए लूक से एक बार फिर अपने दीवानों की धड़कन बढ़ा दी हैं।
View this post on InstagramFor Vanitha 🥀 Mua: @jaan_moni_das Pc: @syam__babu styling: @arshiyanaina credits: @vanithaofficial
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
View this post on Instagram🥀 Pc: @syam__babu Mua: @jaan_moni_das Styling: @arshiyanaina credits: @vanithaofficial
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
बता दें कि उरु अदार लव फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने अपने नयनों से ऐसा इशारा किया कि रातों रात वो करोड़ों युवाओं की नींद उड़ा दी थी। देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रिया प्रकाश की अदाओं के लोग कायल हो गए थे। यहां तक लोगों ने उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' घोषित कर दिया था।
और पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2018: 'सुई धागा' की टीम ने बनाई बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह संख्या फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल फॉलोअर्स की संख्या से कहीं ज्यादा हैं।
Source : News Nation Bureau