लोकप्रिय बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती रवि तेजा अभिनीत तेलुगू एक्शन फिल्म 'टच चेसी चुडू' के साथ तेलुगू फिल्म उद्योग में कदम रखने को तैयार हैं। यह फिल्म विक्रम सिरिकोंडा निर्देशित करेंगे। रवि तेजा ने एक नई फिल्म पर करार किया है।
नल्लामलुपू बुज्जी और वल्लभानेनी वामसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते में होगी। उन्होंने कहा, 'दोस्त रवि तेजा के साथ सहयोग को लेकर बहुत खुश हैं। हम प्रीतम का तेलुगू फिल्म उद्योग में स्वागत करने के लिए तैयार हैं।'
इस फिल्म में रवि तेजा के साथ लावण्या त्रिपाठी और राशि खन्ना भी प्रमुख भूमिका में हैं। मशहूर लेखक वक्कन्थम वामसी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। इस बीच रवि तेलुगू फिल्म 'राजा द ग्रैट' के लिए भी तैयार हैं।
Source : IANS