/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/JavedAkhtar-982398970-6-60.jpg)
मशहूर गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बन रही फिल्म 'Prime minister of India Narendra Modi' में उन्होंन कोई भी गाना नहीं लिखा है और इस फिल्म के पोस्टर में उनका नाम बतौर गीतकार देखने के बाद वह हैरान हैं.
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
यह भी पढ़ें- 24 घंटों के अंदर ही इंटरनेट पर लीक हुई 'केसरी' फिल्म, प्रोड्यूसर्स को होगा भारी नुकसान
सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर ने लिखा है, 'इस फिल्म Pm Narendra Modi के पोस्टर पर मैं अपना नाम देखकर सदमे में हूं. मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है'. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय की अहम भूमिका है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ अलग-अलग अवतारों को इस फिल्म में प्रदर्शित किया है. यह फिल्म नरेंद्र मोदी के 1957 से लेकर 2019 तक की यात्रा को दर्शाती है. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है. यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us