आईपीएल सीजन 2021 (IPL 2021) की नीलामी के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) काफी सुर्खियों में रहीं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने 14वें आईपीएल गेम के लिए अपनी टीम में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम भी शाहरुख खान भी शामिल हो गए हैं. जी हां, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने तमिलनाडू के प्लेयर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को चुना है. जिसके बाद प्रीति ने अपनी टेबल से ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को खूब चिढ़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'Drishyam 2'
When you get a certain "Shahrukh Khan" in your side 😉😉 @PunjabKingsIPL @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/z4te9w2EIZ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
इस वीडियो में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जोर से चिल्लाते हुए कह रही हैं कि हमें शाहरुख खान मिल गए. बता दें कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये की कीमत में शामिल किया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस बार कई बड़े और महंगे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने इस बार जाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये की महंगी रकम में अपने साथ जोड़ा है. वहीं रिले मेरेडिथ को भी 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: साउथ इंडियन लुक में कमाल लग रही हैं सनी लियोन, देखें Photos
Guess who @realpreityzinta is talking to?🤔
HINT: He's a 'King' too 🎞️😉#SaddaPunjab #IPLAuction2021 #PunjabKings pic.twitter.com/7MNbdZxgBa
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 18, 2021
आईपीएल ऑक्शन 2021 के बाद पंजाब किंग्स की टीम में लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा,, दर्शन नीलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, जोय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरीकेज, डेविड मलान, फेबियान, ऐलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल सीजन 2021 (IPL 2021)की नीलामी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ भी लगातार जुड़ी रहीं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. लेकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को असली पहचान फिल्म 'क्या कहना' से मिली थी. आखिरी बार प्रीति जिंटा (Preity Zinta) साल 2018 में आई फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आई थीं.
HIGHLIGHTS
- IPL ऑक्शन में प्रीति जिंटा काफी सुर्खियों में रहीं
- प्रीति ने शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ तस्वीर भी शेयर की है
- प्रीति ने अपनी टीम में शाहरुख खान नाम के खिलाड़ी को शामिल किया है
Source : News Nation Bureau