/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/27/preity-new-18.jpg)
Preity Zinta ने दिखाई बॉलीवुड रीयूनियन की झलक( Photo Credit : फोटो- @realpz Instagram)
फिल्ममेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी का खुमार अभी तक लोगों पर चढ़ा हुआ है. 25 मई को करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी को सोशल मीडिया पर यूजर्स रीयूनियन पार्टी कह रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी करण की पार्टी में अपने पति जेन गुडइनफ संग पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा ने पार्टी की झलक भी दिखाई है. जिनमें ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'Prithviraj' के साथ जुड़ा एक और विवाद, पृथ्वीराज चौहान की जाति पर जंग बढ़ी
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पहली तस्वीर में ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी में नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और करीना कपूर संग नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में प्रीति के साथ शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान नजर आ रही हैं. प्रीति की इन तस्वीरों को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो 90 के दशक के सितारे जमीं पर आ गए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड की ग्रैंड रीयूनियन पार्टी.'
बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और करण जौहर के बीच काफी गहरी दोस्ती है. दोनों ने 'कभी अलविदा ना कहना' और उनके प्रोडक्शन 'कल हो ना हो' में साथ काम किया है.