/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/06/44-salmanpreity.jpg)
प्रीति जिंटा और सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं और जमानत का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शुक्रवार को उनसे मिलने पहुंचीं।
बता दें कि सलमान की सजा से बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाराज हैं। 20 साल पुराने केस में सह आरोपी तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और सैफ अली खान को बरी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के लिए इमोशनल हुए वरुण धवन, ट्विटर पर लिखा खास मैसेज
A post shared by Bollywood Actor "Salman Khan" (@salmankhanazerbaijan) on Apr 6, 2018 at 3:09am PDT
प्रीति जिंटा, सलमान खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों 'जानेमन', 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।
बता दें कि 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।
ये भी पढ़ें: आपके चलने फिरने और बैठने का गलत तरीका दे सकता है कमर दर्द
Source : News Nation Bureau