Preity Zinta: एक्ट्रेस ने करवाया अपने जुड़वां बच्चों का मुंडन, बताई रस्मों की अहमियत

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के मुंडन की तस्वीर शेयर की और रीति-रिवाजों के बारे में एक नोट भी लिखा...

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के मुंडन की तस्वीर शेयर की और रीति-रिवाजों के बारे में एक नोट भी लिखा...

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Preity Zinta

Preity Zinta( Photo Credit : file photo)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं, जितना उन्हें एक्टिंग करियर के दौरान किया जाता था. एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं, ताकि उनके फैंस के उनके साथ अपडेट रह सकें. जिसकी वजह से उनका अपने फैंस के साथ कनेक्शन आज भी बना हुआ है, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के मुंडन की तस्वीर शेयर की और रीति-रिवाजों के बारे में एक नोट भी लिखा...

Advertisment

जुड़वां बच्चों की तस्वीर शेयर की

प्रीति जिंटा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके 2 छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं, जिनका सिर मुंडा हुआ है. क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए, 'वीर जारा' स्टार ने बताय कि उनके बच्चों का मुंडन समारोह हुआ है. आगे एक्ट्रेस ने बताया कि यह एक रिचुअल है, जिसमें प्यूरिफिकेशन के प्रतीक के रूप में बच्चों के सिर से बाल मुंडवाए जाते हैं. जिंटा ने लिखा, ''हिंदुओं में बच्चों का पहली बार बाल मुंडवाए जाते हैं..''

प्रियंका चोपड़ा ने भी किया कमेंट

तस्वीरों में दोनों बच्चें पीठ की तरफ से कैमरे में दिख रहे हैं. जिया ने पाउडर नीले रंग की पोशाक पहनी हुई है, जबकि जय ने एक ढीली टी-शर्ट और एक्वामरीन शॉर्ट्स पहना हुआ है. दोनों प्लेटाइम में मग्न नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को 43K लाइक्स मिले है. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पोस्ट को लाइक करने वालों में से एक थीं. साल 1998 की एक्शन-थ्रिलर 'सोल्जर' जिंटा ने को-एक्टर बॉबी देओल ने भी कमेंट कर रेड हार्ट भेजा.

नेटिज़न्स ने की प्रीती जिंटा की तारीफ

वहीं नेटिज़न्स ने भी बच्चों को अपनी संस्कृति सिखाने के लिए एक्ट्रेस की सराहना की है. चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने अमेरिकी पति जीन गुडइनफ के साथ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रह रही हैं.

Preity Zinta Preity Zinta Movie Preity Zinta Songs Preity Zinta Husband preity zinta children
Advertisment