/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/06/65-esha.jpg)
पति भरत के साथ ईशा देओल (इंस्टाग्राम फोटो)
ईशा देओल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंज्वॉय कर रही हैं। लेकिन उनके साथ एक वाकया हो गया, जिसकी वजह से उन्हें ऑटो रिक्शा में बैठकर घर जाना पड़ा।
दरअसल गणेश विसर्जन के दिन ईशा पति भरत के साथ लंच डेट पर गई थीं। लेकिन वहां से लौटते समय ईशा गाड़ी में ना बैठकर ऑटो रिक्शा में बैठने का मन बनाया और इस सवारी का आनंद लिया।
बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अपने पति भरत तख्तानी से दोबारा शादी की है। वह शादी की रस्में पूरी करने तिरुपति मंदिर भी गए थे। ईशा ने साल 2012 में भरत से शादी की थी। वह शादी के बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: 'तुम्हारी सुलु' का पोस्टर आउट, RJ बनेंगी विद्या बालन
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on Sep 5, 2017 at 2:07am PDT
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on Aug 29, 2017 at 12:18am PDT
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on Aug 24, 2017 at 10:31pm PDT
ये भी पढ़ें: PICS: प्रियंका चोपड़ा दिलीप कुमार, सायरा बानो से मिली
Source : News Nation Bureau