/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/20-Pratyusha-Banerjee-4-678x381.jpg)
प्रत्यूषा बनर्जी का फाइल फोटो
मुंबई की चकाचौंध में आने के बाद हर कोई मायानगरी का फैन हो जाता है। लेकिन इस शहर की लहरों में कब कौन दम तोड़ दे, कुछ नहीं कहा जा सकता है। दिव्या भारती, जिया खान से लेकर प्रत्यूषा बनर्जी भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं, जिनकी मौत गुमनामी की लहरों में खो गई।
प्रत्यूषा बनर्जी का फाइल फोटो